Explore

Search

December 18, 2024 6:48 pm


लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय में 5 दिवसीय कार्यशाला शुरु : कक्षा 8 के स्टूडेंट्स के लिए रहेगा नो बैग डे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिले के केन्द्रीय विद्यालय में 5 दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इन 5 दिनों में स्टूडेंट्स को तकनीकी जानकारियां दी जाएगी। पीएमश्री योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का परिचय और पायथन प्रोग्रामिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इन 5 दिनों तक कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए नो बैग डे रहेगा। इस दौरान कक्षा 8 के विद्यार्थी बैग लेकर नहीं आएंगे।

कार्यशाला में NEILIT (National Institute of Electronics and Information Technology) अजमेर से आए नवनीत शर्मा और निधि उपाध्याय ने विद्यार्थियों को इन तकनीकों के बारे में वीडियो और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला के बाद शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे स्टूडेंट्स

इस 5 दिवसीय कार्यशाला के बाद कक्षा 8 के सभी विद्यार्थी 23 दिसंबर को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, केकड़ी (अजमेर) के एक दिवसीय भ्रमण पर भी जाएंगे। इस‌ शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्टूडेंट्स को कई महत्वपूर्ण जानकारी ले सकेंगे और इस जानकारी का उपयोगी अपने जीवन में कर सकेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर