Explore

Search

December 18, 2024 8:36 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सचिव ने बाल संप्रेषण गृह और जेल का लिया जायजा : सुविधाओं के बारे में बच्चों और बंदियों से फीडबैक लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने सोमवार को बाल संप्रेषण गृह व किशोर गृह के साथ जिला जेल और जेल लीगल एंड क्लिनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने कारागार में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम बाल संप्रेषण गृह एवं किशोर गृह में पहुंची विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने संप्रेषण गृह में बालकों से रूबरू होते हुए उन्हें दिए जाने वाले भोजन, आवास एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ रसोईघर, शौचालय और स्नान गृह की सुविधाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण करने के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जिला जेल पहुंची। जहां उन्होंने जिला जेल में बंद बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए निर्धन बंदियों की आर्थिक सहायता बाबत अभियान और अपराध के समय नाबालिग बंदियों को चिह्नित का आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागार में बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की रसोई घर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल अमित कमठान, असिस्टेंट एलएडीसी दीपक सिंह सिकरवार, जेल क्लीनिक पर कार्यरत पीएलवी इन्द्रेश शर्मा, प्राधिकरण के आशुलिपिक राहुल डण्डोतिया, जेल अधीक्षक सुमन मीणा सहित कारागार का स्टॉफ एवं बंदीजन मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर