हनुमानगढ़। बाइक पर घर लौट रहे आरएमपी डॉक्टर की पीठ पर लोहे की रॉड से वार कर नीचे गिराने और मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घायल को गवर्नमेंट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाने में तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार राजेन्द्र कुमार (44) पुत्र घीसाराम सुथार निवासी वार्ड एक, गांव प्रेमपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र रिशव कुमार 13 एसटीबी में आरएमपी डॉक्टर की प्रेक्टिस कर रहा है। रिशव कुमार रविवार की रात आठ बजे अपनी बाइक पर घर आ रहा था। वह रात करीब 8.36 बजे 34 एसटीजी अंडर ब्रिज से थोड़ा आगे सुनसान रास्ते पर पहुंचा तो गोपालराम पुत्र प्रेम कुमार सहारण, रामकुमार पुत्र रामाराम सहारण निवासी प्रेमपुरा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र पालाराम जाट निवासी प्रेमपुरा के पास ढाणी गांव 24 पीबीएन के पास व एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा मिला।
अज्ञात व्यक्ति ने अंडर ब्रिज के ऊपर खड़े होकर रिशव को बाइक पर आते देखा और गोपालराम, रामकुमार व सुरेन्द्र को खबर दी कि रिशव आ गया है। सतर्क हो जाओ। जैसे ही रिशव अंडर ब्रिज के पास से निकला तो गोपालराम ने चलती बाइक पर रिशव की पीठ पर लोहे की रॉड से वार कर उसे गिरा दिया। रामकुमार ने रिशव का गला पकड़ कर घसीटा और गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी देकर रिशव से 5000 रुपए, गले में पहनी 8 तौला की चांदी की चेन, स्मार्ट वॉच लूट ली। गोपालराम ने रिशव के दोनों पैर पर लोहे की रॉड से वार किया। इससे रिशव का बायां पैर टूट गया। सुरेन्द्र ने रिशव की पीठ व दोनों हाथ पर लोहे की रॉड से वार किए। इस कारण रिशव के दोनों हाथ व पीठ में अंदरूनी गंभीर चोट आई।
गोपालराम, रामकुमार व सुरेन्द्र, रिशव को जान से मारने की मंशा से नहर की तरफ घसीटते हुए लेकर जा रहे थे। तभी सरामसर के भूतपूर्व सरपंच वहां से अपनी बोलेरो गाड़ी से गुजर रहे थे। सरपंच ने गाड़ी रोक कर गोपालराम, रामकुमार व सुरेन्द्र को पूछा कि वे इसे कहां लेकर जा रहे हैं और इसके साथ क्यों मारपीट कर रहे हैं। तब गोपालराम, रामकुमार व सुरेन्द्र वहां से भाग गए और रिशव को घायल अवस्था में वहीं छोड़ गए। भूतपूर्व सरपंच ने उसे फोन पर सूचना दी और पूरा घटनाक्रम बताया। तब वह मौके पर पंहुचा और रिशव को सरकारी हॉस्पिटल पीलीबंगा में लेकर गया।
मौके पर डॉक्टर ने जांच के बाद रिशव की गंभीर चोट देखते हुए हायर सेंटर हनुमानगढ़ रैफर कर दिया। वर्तमान में रिशव का इलाज हनुमानगढ़ टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गोपालराम, रामकुमार, सुरेन्द्र व एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार को सौंपी है।