Explore

Search

December 18, 2024 11:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

दोहरे हत्याकांड में गवाही देने पहुंचा गैंगस्टर : कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में हथियार बंद पुलिसकर्मी मौजूद रहे, 19 को होगी अगली सुनवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा बहुचर्चित ब्रजराज सिंह हत्याकांड के मामले में आज कोटा के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय क्रम में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान गैंगस्टर शिवराज सिंह की गवाही हुई। गैगस्टर शिवराज सिंह के कोर्ट में आने से पहले ही अदालत परिसर में बड़ी संख्या में हथियारबंद पुलिस जवानों को तैनात किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी, सीआई,आरएसी के जवान, कमांडो मौजूद रहे। मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।

एडवोकेट अख्तर खान ने बताया कि आज ब्रजराज हत्याकांड में शिवराज सिंह की गवाही थी। शिवराज सिंह ने न्यायालय में एप्लीकेशन दी थी कि उनके जान को खतरा है। हाई सिक्योरिटी केस होने की वजह से शिवराज सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच आज गवाह के रूप में न्यायालय में पेश किया और उनके बयान लिए गए। अख्तर खान ने बताया कि हत्याकांड का एक आरोपी सुमेर सिंह पुलिस की गिरफ्त में देर से आया जिसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। आरोपी सुमेर सिंह अभी जेल में ही है। जबकि अन्य आरोपी नंदू उर्फ नंद सिंह, सत्येंद्र सिंह भाया, दिग्विजय सिंह को कोर्ट सजा सुना चुका।

ये था मामला

12 मई 2009 को चित्तौड़ जिले में मेनाल जोगणिया माता के रास्ते बृजराज सिंह और जितेंद्र सिंह किशन जंगम और एक महिला साथ में आए हुए थे। इस दौरान भानु प्रताप ने अपने साथियों के साथ मिलकर बृजराज सिंह उर्फ बबलू और जितेंद्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। इस दोहरे हत्याकांड में लगभग 100 से ज्यादा फायर किए गए थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर