अजमेर। जिले की आदर्श नगर थाना पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल और एक्सेसरीज बरामद की है। वारदात में उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि 1 दिसंबर को पीड़ित दीपक चौहान ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में पीड़ित ने बताया कि नारीशाला चौराहे पर उसकी श्रीश्याम मोबाइल के नाम से दुकान है। जिस पर वह पुराने मोबाइल खरीदने और बेचने का काम करता है। 28 नवंबर की रात को उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम के द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए। मुखबिर को भी अलर्ट पर रखा गया। इस बीच मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खानपुरा रोड चिश्ती नगर निवासी सैफ अली (22) पुत्र रज्जाक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी की वारदात करना कबूल किया है। आरोपी से चोरी किया गया माल और वारदात में उपयोग में ली गई बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।