धौलपुर। भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट धौलपुर की शैक्षिक प्रकोष्ठ समिति के तत्वावधान में 5 जनवरी 2025 रविवार को समाज का प्रतिभा सम्मान एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मानक पूरे करने वाले छात्र-छात्रा या उनके पेरेंट्स अपने आवेदन 31 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक भगवान परशुराम सेवा सदन मचकुंड रोड धौलपुर पर जमा करवा सकते हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पी.सी. बोहरा व शैक्षिक प्रकोष्ठ समिति के संयोजक रमेश चंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नए साल में 5 जनवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे से भगवान परशुराम सेवा सदन मचकुंड रोड धौलपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं में 90% या अधिक अंक, 12वीं (विज्ञान) में 90% या अधिक,12वीं (कला, वाणिज्य) में 80% या अधिक अंक, स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय में 85% या अधिक अंक, कला, वाणिज्य में 80% या अधिक, स्नातकोत्तर स्तर के सभी संकायों के लिए 80% या अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही आईआईटी, मेडिकल व उच्चतर योग्यता अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
समिति संयोजक ने बताया कि मानक पूरे करने वाले छात्र-छात्रा या उनके पेरेंट्स अपने आवेदन 31 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक भगवान परशुराम सेवा सदन मचकुंड रोड धौलपुर पर जमा करवा सकते हैं। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान के साथ-साथ नववर्ष के अवसर पर समाज के लोगों का मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी लोग आमंत्रित रहेंगे।