करौली। जिले से निकाली जाने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा से पूर्व जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है। विद्या उपासक सनातन महाराज कथा वाचन कर रहे हैं। इस दौरान गोपाल जी मंदिर से महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर मदन मोहन जी मंदिर पहुंची। इस दौरान कथावाचक सनातन महाराज घोड़े पर सवार थे। इस दौरान बनारस से आए पंडित अभिषेक तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।
श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ के मौके पर आयोजन समिति संयोजक रमेश राजोरिया, अध्यक्ष सतवीर चंदीला, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, बंटू नेता, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मदन मोहन पचौरी सहित धर्म प्रेमियों ने पूजा अर्चना की। श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ के पहले दिन कथावाचक सनातन महाराज ने भागवत कथा श्रवण की महत्ता का बखान किया। कथावाचक ने श्रद्धालुओं से नाम सिमरन के साथ ही सेवा का महत्व बताया। इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म और उसकी विशेषताओं को लेकर भी वर्णन किया। वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 23 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा समापन और 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की।