Explore

Search

December 18, 2024 10:23 am


लेटेस्ट न्यूज़

पीएम ने दी झालावाड़ को सिंचाई परियोजना की सौगात : किसानों को मिलेगा लाभ, ग्राम पंचायतों में हुआ राज्य स्तरीय समारोह का प्रसारण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़ राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर जयपुर में एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में करीब एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। झालावाड़ में समारोह का लाइव प्रसारण हुआ। साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में भी समारोह का लाइव प्रसारण कर बड़ी संख्या में लोगों को समारोह से जोड़ा।

लिंक परियोजना के लिए किया एमओयू

राज्य स्तरीय समारोह के दौरान राजस्थान और एमपी के कई जिलों की प्यास बुझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में एमओए किया गया। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री ने तीनों नदियों के पानी को रामसेतु जल संकल्प कलश में प्रवाहित कर परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर सहित 21 जिलों और मध्य प्रदेश में गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सिहोर, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन, मंदसौर, मुरैना, रतलाम, ग्वालियर जिलों में जल संकट खत्म हो जाएगा। परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगी। इसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले में कृत्रिम जलाशय, मनोहरथाना मध्यम सिंचाई परियोजना और राजगढ़ मध्यम सिंचाई परियोजना को शामिल किया है।

झालावाड़ जिले से पहुंचे 4 हजार कार्यकर्ता

राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए झालावाड़ जिले की चारों विधानसभा से राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में करीब 4 हजार कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जिले के लाभार्थियों को बसों के माध्यम से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन झालावाड़ ने व्यापक व्यवस्था की। इसके लिए परिवहन विभाग के माध्यम से करीब 90 बसों की व्यवस्था की। झालावाड़ से ग्राम दादिया के मध्य तीन चेक पोस्ट बनाई। जहां जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतर व्यवस्थाएं की। इस दौरान सभी चेक-पोस्ट पर मेडिकल स्टाफ, मेडिकल किट और एम्बुलेंस सहित भोजन पैकेट की भी व्यवस्था रही। इस दौरान सभी लाभार्थियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रचार सामग्री के किट भी वितरित किए गए।

झालावाड़ जिले में लाइव प्रसारण से जुड़े ये अधिकारी

झालावाड़ जिले में राज्य स्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण से जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला परिषद के सीईओ शम्भुदयाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त नरेन्द्र मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता वीसी गोयल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टीए बन्सोड, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आशुतोष कुमार, मनरेगा के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र नीमेष, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक अंकुर शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सहित सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय के लोग जुड़े।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर