Explore

Search

December 18, 2024 10:21 am


लेटेस्ट न्यूज़

नेता मस्त जनता त्रस्त के नारों के साथ निकाला सातवां मसाल जुलूस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में सातवां मशाल जुलूस बाबा धाम एरिया के अंदर निकल गया आज जब भारतीय जनता पार्टी के शासन को एक वर्ष होने को लेकर जश्न मनाया जा रहा है और जनता त्रस्त है इसके विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला नेता मस्त जनता त्रस्त के नारों के साथ मशाल जुलूस बाबा धाम के मुख्य सड़कों से होकर के महादेव जी के मंदिर तक पहुंचा और जुलूस के अंदर स्थानीय नागरिकों ने और माता बहनों ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया
जुलूस के बारे में जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि अमित तू योजना जो भीलवाड़ा के लिए चल रही है उसके निरीक्षक और जांच के लिए आयुक्त महोदय से बार-बार कहने के बावजूद वह मौका नहीं देख रहे हैं समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि महापौर और आयुक्त साझेदारी फॉर्म के रूप में काम कर रहे हैं
जुलूस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है 1 वर्ष पूर्ण होने का और दूसरी ओर जनता त्रस्त हो रही है भीलवाड़ा शहर के अंदर महापौर विधायक सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं और वह जनता की सुन नहीं रहे जनता के बीच में नहीं जा रहे हैं अमृत 2 योजना को लेकर के तीसरा मिसाल जुलूस निकाला है कोई भी अधिकारी कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी नेता मौके पर नहीं गया आमजन से मिल नहीं रहा है नेता मस्त है और जनता समस्याओं से त्रस्त है लोकतंत्र के अंदर ऐसा कैसे संभव है कि जीतने के बाद अपने घरों के अंदर राज का सुख भोग रहे हैं और जनता परेशान हो रही है वर्तमान में नगर निगम हो यूआईटी हो घोटाले और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रहा है इस बात को लेकर के आंदोलन और तीव्र किया जाएगा

कांग्रेस प्रत्याशी के हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि वार्ड नंबर 69 के पार्षद दोहरा रवैया अपना रहे हैं भेदभाव कर रहे हैं गरीब आदमियों काम नहीं कर रहे हैं पूंजी पतियों का काम कर रहे हैं
मशाल जुलूस के अंदर सुनील दत्त दाधीच केके व्यास राकेश पालीवाल संपत्ति शर्मा सौरभ पारीख अंकित दिनेश  राठौड़ राधेश्याम  राठौड़ पारस भास्कर वरुण नारायण परमेश्वर प्रजापत प्रकाश  जैन राधा  सुनीता  मोहिनी देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर