झालावाड़। जिला कांग्रेस एस.सी. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमन्त बैरवा के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया गया। कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के सामने जोरदार प्रदर्शन कर शाह के पुतले का दहन किया।
जिलाध्यक्ष हेमन्त बैरवा ने बताया कि बाबा साहेब हमारे लिए एक आदर्श महापुरुष हैं। जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर हर वर्ग के व्यक्ति को लोकतंत्र का अमूल्य लाभ दिया। जिस पर आज पूरा देश चल रहा है, लेकिन केन्द्र गृहमंत्री जो कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बाबा साहेब पर इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी की जो निन्दनीय है। हम सब इसका घोर विरोध करते है। उनको सभी देश वासियों के सामने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगनी चाहिए।
पुतला दहन करने वालों में जिला कांग्रेस एस.सी. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हेमन्त बैरवा, दिनेश मेघवाल, विकास नागर, शिवराज रेगर, विष्णुदयाल रेगर प्रभुलाल बैरवा, राजकुमार यादव, कैलाश मेहरा, जगदीश दहिया, घनश्याम मेरोठा, बालचन्द मेघवाल, चन्द्रप्रकाश बैरवा, राजेश भील, दशरथ बैरवा, राधेश्याम नान्दोलिया, राहुल गोयल, जगदीश चौबदार, रणजीत मीणा, प्रवीण धाकड़, रामबाबू लोधा, हंसराज लोधा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।