हनुमानगढ़। स्मैक बरामदगी के प्रकरण में वांछित टॉप टेन अपराधी व मुख्य सप्लायर गुरुवार को तलवाड़ा झील थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को पांच सौ ग्राम अफीम बरामदगी के प्रकरण में उसकी करीब तीन वर्ष से तलाश थी। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस, आर्म्स इत्यादि के आठ मुकदमे दर्ज हैं। वह टिब्बी पुलिस थाना के एनडीपीएस प्रकरण में भी वांछित है।
पुलिस के अनुसार तीन वर्ष पूर्व तलवाड़ा झील थाना पुलिस की ओर से अमरीक सिंह उर्फ अमीरदत को पांच सौ ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया था। उस प्रकरण में अमरीक सिंह उर्फ अमीरदत के बड़े भाई स्वराज सिंह की तलाश थी। दोनों भाई दिल्ली में निवासरत नाइजीरियन ओ फोकिंग से चिट्टा (स्मैक) लाकर हनुमानगढ़ जिले में बेचते थे। गुरुवार को तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन साल से अधिक समय से वांछित टॉप टेन नशा तस्कर स्वराज सिंह (28) पुत्र तारासिंह रायसिख निवासी वार्ड एक, सिलवाला कलां को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया।
आरोपी स्वराज सिंह के खिलाफ पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास व लूट के आठ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से दो मुकदमों में आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी की संपत्ति सूची प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ बेचकर प्राप्त की गई संपत्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत अलग से कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रजनदीप कौर, एएसआई राधेश्याम, कॉन्स्टेबल तरसेम सिंह व विजय कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ के कॉन्स्टेबल बलजीत सिंह की विशेष भूमिका रही।