नदबई। जिले में सड़क क्रॉस करते समय एक व्यक्ति को यूपी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। घटना नेशनल हाईवे 21 पर हंतरा गांव के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे की है।
डहरा चौकी ASI मुकेश ने बताया- गुरुवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 21 पर हंतरा गांव के पास रोड़ क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को यूपी रोडवेज के बस ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान गांव हंतरा निवासी चरण सिंह(43) पुत्र मांगेराम जाटव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाईवे एंबुलेंस की सहायता से राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।
वहीं हलैना थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि, चरण सिंह के परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।