धौलपुर। जिले की मनियां थाना पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 10 हजार 870 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई को लेकर मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम ने थाना क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना दी थी। जिस सूचना पर डीएसटी टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी टीम और मनियां थाना पुलिस ने खुबीपुरा से विनतीपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छापा मारकर 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से ताश के पत्तों के साथ 10 हजार 870 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।