धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर ने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज धौलपुर की इकाई का गठन किया है। इंजीनियरिंग कॉलेज की कार्यकारिणी में तरुण शर्मा को इकाई अध्यक्ष और पूर्णिमा को मंत्री पद का दायित्व दिया गया है। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी छात्राओं ने विद्यार्थी हित में काम करने का संकल्प लिया।
कार्यकारिणी के गठन के दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो वर्ष भर सक्रिय रहकर देश हित में काम करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करता है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण है। कार्यकारिणी के गठन के दौरान जिला सोशल मीडिया संयोजक विष्णु भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद रचनात्मक कार्यों के माध्यम से विद्यार्थियों का विकास करती है, जो विद्यार्थियों को समाज सेवा से जोड़ती है।
इंजीनियरिंग कॉलेज की कार्यकारिणी का गठन करने के बाद तरुण शर्मा को इकाई अध्यक्ष, नमन शर्मा, निखिल बासु को इकाई उपाध्यक्ष, पूर्णिमा को इकाई मंत्री, नंदकिशोर राठौर, गौशाक गौर, भावुक पिपेश को इकाई सह मंत्री, सचिन मीणा एसएफएस संयोजक, पलक शर्मा, सचिन मीणा एसएफएस सह संयोजक, भूमि सिंघल एसएफडी संयोजक, तनु बंसल, हर्षपाल एसएफडी सह संयोजक, सचिन त्यागी ,हर्षांक सक्सेना एसएफडी टोली सदस्य, सौम्या सक्सेना राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, मोहित तिवारी,आदित्य पाराशर, मोहित वर्मा राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक, सचिन परमार खेलो भारत संयोजक, मोहित शर्मा, देवराज कुशवाह, अजय सिंह खेलो भारत सह संयोजक, किशन गिरी गोस्वामी सोशल मीडिया संयोजक, मयंक यदुवंशी सोशल मीडिया सहसंयोजक, दीपक मीणा छात्रावास संयोजक और सुरेंद्र को छात्रावास सहसंयोजक का दायित्व दिया गया है। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी छात्राओं ने विद्यार्थी हित में काम करने का संकल्प लिया।