अलवर। जिले के NEB थाना क्षेत्र में 200 फीट रोड स्थित एक नाले में बीती रात्रि एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में शव की पहचान चिरखाना के चंदबास गांव निवासी मजदूर समय सिंह के रूप में हुई। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किया गया।
थाने के हेड कांस्टेबल नरेश ने बताया कि बीती रात 200 फीट रोड स्थित नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली। पुलिस रात को ही शव को जिला अस्पताल लेकर आई। अगले दिन शनिवार सुबह पता चला कि मृतक सदर थाना क्षेत्र के चंदबास चिरखाना निवासी 45 वर्षीय समय सिंह पुत्र सोहनलाल जाटव है। जो मजदूरी करता था। अब पुलिस मौत के कारणों का पता लगाएगी। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं।