अजमेर। डिस्कॉम कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना की राह आसान हो गई है। शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (उर्जा) ने राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति को आश्ववस्त किया कि दिसंबर माह से सीपीएफ के स्थान पर जीपीएफ की कटौती प्रारंभ कर दी जाएगी।
इसके लिए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सचिव प्रशासन आनंदी लाल वैष्णव ने समिति के पदाधिकारियों को लिखित में आश्वस्त भी किया। बता दें कि सीपीएफ के स्थान पर जीपीएफ कटौती को लेकर कर्मचारी संगठन आन्दोलन कर रहे थे।
राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के स्थानीय संयोजक विनीत कुमार जैन ने बताया कि इससे पुरानी पेंशन योजना लागू करने की राह आसान होगी और हजारों कार्मिक डिस्कॉम के लाभान्वित होंगे। इसको लेकर कर्मचारी संगठन कई दिनों से आदोलन कर रहे थे।
इसी तरह अतिरिक्त मुख्य सचिव (उर्जा) ने राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के साथ हुई वार्ता में पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की किसी भी नई नीति से कर्मचारियों के हित व सेवा शर्तों में किसी भी प्रकार का नकारात्मक बदलाव नही होगा।
सचिव प्रशासन आनंदी लाल वैष्णव ने लिखित में आश्वस्त किया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) , राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में जनवरी 2025 के द्धितीय सप्ताह में विभिन्न निगमो के समस्याओं के निस्तारण के लिए निगमवार राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता भी होगी।