Explore

Search

November 28, 2025 11:06 am


डॉ. अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध : भीम आर्मी-आसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी कर पुतला फूंका

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर को राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी का विपक्षी पार्टियां विरोध जता रही हैं। इसे लेकर शनिवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौसा कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया और गृह मंत्री का पुतला फूंका।

आसपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेश मीरवाल ने कहा कि राज्यसभा में गृहमंत्री ने बयान दिया कि अम्बेडकर-अम्बेडकर, रटते रहते हैं, जो कि आजकल फैशन हो गया है। उनका बयान बाबा साहेब के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनकी ओर से किए गए कार्य का अपमान है।

अम्बेडकर का नाम लेना कोई फैशन नहीं, बल्कि समानता एवं स्वतंत्रता और शांति का प्रतीक है, जिन्होंने करोडों दबे कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए। जिम्मेदार पदों पर बैठे राजनेताओं के ऐसे बयानों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष उम्मेद बैरवा, सम्राट आजाद, धीरज कारोलिया, अशोक सिंगवाड़ा, अजय प्रेमपुरा, नंदकिशोर, कपिल सिकराय, मनीष बैरवा, रोशन सीतापुर, सूरज पंचोली प्रकाश बनियाना, रवि, सूरज, सुनील डोरिया, रिंकू मीरवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर