बलाडा (राधेश्याम दाधीच) – महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बलाडा में आज अल्ट्राटेक सीमेंट सीएसआर डायरेक्टर गिरधारी लाल शर्मा का ग्राम बलाड़ा की ओर सेवानिवृत्ति का अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया। ग्राम पंचायत बलाडा सरपंच ओमप्रकाश गुर्जर द्वारा ग्राम वासियों के साथ गिरधारी लाल शर्मा का माला साफा व स्मृति चिन्ह से बहुमान किया गया। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ज्योति ज्वाला के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतियां दी। जीएल शर्मा ने ग्राम में विकास कार्य से अवगत कराया तथा समय-समय पर अल्ट्राटेक द्वारा गांव में विकास कार्य जारी रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विश्व सक्सेना टेक्निकल हेड, देवेंद्र सिंह, ऋषभ गुप्ता, विक्रम भूतड़ा, पुष्पेंद्र गुप्ता अनिमेष आर्य ने भी विचार व्यक्त किया। बलाडा ग्राम की ओर से प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया । वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम दाधीच ने गिरधारी लाल शर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने हर ग्रामीण की समस्या सनी एवं उनके निराकरण का पूरा प्रयास किया उन्होंने हर ग्रामीण को परिवार की तरह मानते हुए समस्याओं का निराकरण किया
इस अवसर पर उपसरपंच भंवर कंवर ,समाजसेवी श्रवण सिंह जोधा, रतन लाल ठेकेदार, वीर सिंह जोधा ,सुनील सोलंकी ,भंवर सिंह जोधा, जितेंद्र कुमार सेन हनुमान सिंह राजपुरोहित दाऊदास ,कार्यवाह प्रधानाचार्य महावीर सिंह, मुकेश सिंह पन्नालाल ग्वाला अंबादास वैष्णव आदि उपस्थित रहे ।मंच संचालन डॉ जेठी कंवरी चौहान ने किया गया।