बाड़मेर। बिजली बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने गए कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला बाड़मेर के रीको थाना इलाके के रामनगर का है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार- थाना इलाके के पूनियों का तला निवासी बगताराम पुत्र पीराराम ने 20 दिसंबर को रीको थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रामनगर इलाके में सुआदेवी पत्नी चूनाराम के नाम पर 38 हजार रुपए का बिल बकाया था।
शुक्रवार दोपहर बिजली विभाग से एक टीम बाइक पर मौके पर पहुंची और कनेक्शन काट दिया। इसके बाद 8 से 10 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में डिस्कॉम सेकेंड के तकनीकी सहायक बगताराम, हेल्पर राकेश मीणा और अशोक कुमार घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।
रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया ने बताया- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। तकनीकी और सूचना के आधार पर गिरधारीराम पुत्र चेनाराम निवासी रामनगर और श्रवण कुमार पुत्र गंगाराम निवासी काश्मीर शिव को डिटेन कर पूछताछ की गई।
जुर्म कबूल करने पर दोनों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों से हमले में शामिल अन्य सहयोगियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई लूणदान, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल पीराराम, निंबाराम, हरजीराम, महेंद्र कुमार ओर कमल कुमार शामिल रहे।
गिरधारीराम के खिलाफ चार मामले हैं दर्ज
आरोपी गिरधारीराम के खिलाफ बाड़मेर जिले में 3 और एक मामला जोधपुर थाने में दर्ज है। तीन मामले एनडीपीएस के दर्ज हैं। एक मामला हत्या का प्रयास सहित अलग-अलग धाराओं में दर्ज है। फिलहाल मामले में जांच पड़ताल जारी है।