उदयपुर। जिले में करीब डेढ माह पहले थाईलैंड की युवती को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर का सुखेर सीआई के पैर पकड़कर माफी मांगने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी चित्रकूटर नगर स्थित होटल रत्नम का है जहां हिस्ट्रीशीटर राहुल ने थाईलैंड की युवती को गोली मारी थी। घटना के बाद जब सीआई हिमांशुसिंह और उनकी टीम आरोपी हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को मौका तस्दीक के लिए होटल लेकर गई थी।
तब मौका तस्दीक कराने के बाद एएसआई सुनिल विश्नोई आरोपी को पकड़कर होटल के गेट पर हुए खड़े थे। होटल के अंदर से जैसे ही सीआई हिमांशुसिंह बाहर आए तो हिस्ट्रशीटर ने उनके आगे हाथ जोड़ते हुए घुटने टेक दिए। फिर सीआई के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। करीब 17 सेकंड तक वह सीआई के पैर पकड़े रहा। दो-तीन कांस्टेबल ने उसे पकड़कर अलग किया। फिलहाल राहुल गुर्जर जेल में है।
शराब पार्टी में झगड़ा होने पर कर दी थी फायरिंग
घटना 9 अक्टूबर की रात की है जहां सुखेर थाना क्षेत्र में होटल रत्नम में एक थाईलैंड की युवती पर फायरिंग की घटना हुई थी। घटना के बाद चार युवक उसे निजी पेसेफिक हॉस्पिटल में स्ट्रेचर पर छोड़कर फरार हो गए थे। हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रतापनगर निवासी अक्षय खूबचंदानी, भुवाणा निवासी ध्रुव सुहालका, भूपालपुरा निवासी महिम चौघरी और सिरोही स्वरूपगंज के हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया था।
जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा युवती को होटल में बुलाया गया था। जहां शराब पार्टी हुई। जिसके बाद झगड़ होने पर हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जन ने थाईलैंड की युवती पर फायरिंग की थी। गोली उसके पीठ पर लगी थी। जिसके बाद चारों युवक घायल अवस्था में युवती को लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचे और इमरजेंसी गेट पर ही युवती को छोड़कर फरार हो गए।