डूंगरपुर। राजस्थान कांग्रेस के महामंत्री व मसूदा से पूर्व विधायक राकेश पारीक और प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक रामलाल मीणा मंगलवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। दोनों कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि सरकार ने काम तो कुछ नहीं किया और 4 दिन तक जश्न मना करके जनता के पैसे का दुरुपयोग किया।
पूर्व विधायक राकेश पारीक और रामलाल मीणा के साथ में डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा भी मौजूद रहे। पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश पारीक ने कहा कि 1 साल पहले जनता के साथ लुभावने वादे करके भाजपा ने सत्ता हासिल की। उसके बाद जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की खुद की कोई उपलब्धि नहीं है।
उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर वाहवाही लूटने का काम किया है। पारीक ने कहा कि प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली नरेगा योजना, निशुल्क इलाज और जांच योजना, अन्नपूर्णा रसोई, निशुल्क राशन सहित गरीब और किसानों के लिए शुरू की गई अनेक योजनाएं अब ठप्प हो गई हैं।
प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपनी 1 साल की प्रदर्शनी में जो काम दिखाएं वह कांग्रेस सरकार के समय के काम है। पूर्व विधायक रामलाल ने कहा कि पूर्व की गहलोत सरकार ने विकास के काम करने में कभी कोई कसर बाकी नहीं रखी। वहीं, गहलोत सरकार में शुरू किए गए कामों को पूरा करते-करते ही वर्तमान सरकार का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
दोनों पूर्व विधायकों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान की जनता के दुख दर्द में उनके साथ खड़ी है और आने वाले समय में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के साथ मिलकर बड़े आंदोलन किए जाएंगे।