प्रतापगढ़। धोलापानी थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव में करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक शटडाउन लेकर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर उतार रहा था। इसी दौरान सप्लाई चालू होने से ये हादसा हो गया। युवक शंकर पुत्र छगन मीणा के हाथ-पांव बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को तुरंत छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया।
घटना सोमवार 11:30 पीली खेड़ा जीएसएस की है। सूचना मिलते ही धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने पीलीखेड़ा जीएसएस पर धरना देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक पीड़ित को न्याय और मुआवजा नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही ने एक निर्दोष व्यक्ति की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।
70% युवक जुलूस गया जिसे पास के नजदीक उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया जहां पर युवक का उपचार जारी है इधर परिजन और ग्रामीणों ने जीएसएस पर पहुंच कर आर्थिक सहायता की मांग को लेकर आज सुबह से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पर समझा इसके लिए काफी तादाद में पुलिस भी तैनात की गई है।
छोटी सादड़ी एसडीएम यतेंद्र पोरवाल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिलने पर पीली खेड़ा जीएसएस पर ग्रामीणों द्वारा और परिजनों द्वारा आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस पर मौके पर पहुंच कर परिजन और ग्रामीणों से समझाइश की गई है, जो भी सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता परिजनों को दिलाई जाएगी।