धौलपुर। देश के गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देश भर में सियासत गर्म हो गई है। धौलपुर में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के गांधी पार्क में बैठक कर अमित शाह के बयान की निंदा की। कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल जुलूस निकालकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर गृहमंत्री ने तुष्टिकरण की राजनीति की है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा संविधान के खिलाफ रही है। भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी से संविधान की विपरीत दिशा में काम कर रही है। बीजेपी कभी भी संविधान की विचारधारा पर नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री द्वारा संसद में दिया गया बयान बेहद निंदनीय हैं। कांग्रेस पार्टी इस बयान की निंदा करती है।
कांग्रेस पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारियों ने करीब आधे घंटे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। जिसके बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।