दौसा। जिले के बालाहेडी कस्बे में हवाई फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना इंचार्ज हनुमान सहाय ने बताया कि 17 दिसंबर को व्यापारियों में दहशत फैलाने और रुतबा जमाने के लिए ग्वारकी निवासी हिस्ट्रीशीटर महेश मीणा हवाई फायरिंग करने के बाद फरार हो गया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें युवक हाथ में देशी कट्टा लेकर सड़क के बीच खड़ा हवाई फायरिंग करने करते हुए दहशत फैलता हुआ देखा गया था।
घटनाक्रम के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और दौसा समेत अलवर, भरतपुर व आसपास के इलाके में दबिश देकर आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ महवा और बालाहेडी थाने में अलग-अलग धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। वह बालाहेडी पुलिस थाने का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, जिसने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी।
सब्जी ठेला संचालक से हुआ था विवाद
हिस्ट्रीशीटर महेश मीणा सब्जी के ठेले पर सामान लेने पहुंचा था। इस दौरान ठेला संचालक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। जिसके बाद उसने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। इससे अफरा-तफरी माहौल बन गया था। हिस्ट्रीशीटर द्वारा हवाई फायरिंग करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया।