जैसलमेर। स्वर्णनगरी कहलाए जाने वाली पर्यटन नगरी जैसलमेर इन दिनों देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है। दीपावली के बाद से पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। हालात यह हैं कि यहां 31 दिसंबर तक दुगुनी कीमत में भी टेंट उपलब्ध नहीं हैं। जबकि, इस बार सम में 10 से 15 किमी क्षेत्र में करीब 150 रिसोर्ट में 5000 से अधिक टेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा कई नए होटल भी खुले हैं।
फिलहाल सभी सैलानियों से भरे हैं। इन दिनों ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं। सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानी ही सैलानी नजर आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो 31 दिसंबर की शाम को करीब 3 लाख सैलानी जैसलमेर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मौजूद रहेंगे। इससे जैसलमेर पर्यटन में काफी बढ़िया बिजनेस होने की भी उम्मीद जगी है।
सैलानियों के बूम से बुकिंग के दाम बढ़े
गैरतलब है कि जैसलमेर में पर्यटन के पीक सीजन में सैलानियों का सबसे ज्यादा जमावड़ा लगता है। ऐसे में होटल, रिसोर्ट व फ्लाइट आदि सभी महंगे हो जाते हैं। ऑफ सीजन में फाका मस्ती के दिन गुजारने वाले दिसंबर महीने में अपने खर्चों को पूरा करने में जुट जाते हैं। जो टेंट एक महीने पहले तक 3 से 4 हजार रुपए में मिल रहा था, जो अब 10 हजार में भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही 1500 रूम रेंट की होटल में भी 5 हजार में कमरा बुक किया जा रहा है।
31 दिसंबर को रहेगी विशेष शाम
जैसलमेर में रेगिस्तान में मनेगी 31 दिसम्बर की पूर्व संध्या। 1500 से 5 हजार तक के टैंट अब 15000 से 35000 रुपए में बुक हो रहे हैं। गेस्ट की शाम को यादगार बनाने के लिए कैम्प फायर के साथ राजस्थानी लोक कलाकार, कालबेलिया डांस, DJ के साथ राजस्थानी फ़ूड परोसा जाएगा। होटल में इन हाउस गेस्ट के लिए पार्टी का आयोजन होगा। जिसमें राजस्थानी लोक गीतों के साथ कालबेलिया डांस व DJ पार्टी का आयोजन होगा। इसके लिए होटल में अभी से बुकिंग हो रही है। रूम भी तीन गुना कीमत के साथ बुक हो रहे हैं।
इस दौरान फ्लाइट की टिकट भी तीन गुना महंगी मिल रही है। करीब 3 लाख सैलानियों के 31 की शाम को जैसलमेर आने की उम्मीद है। इनमें सबसे लग्जरी टैंट सराय रिसोर्ट के हैं। जहां 2 लाख तक की कीमत में टैंट की बुकिंग हो रही है। वहां भी DJ पार्टी के साथ लोक गीतों की बहार होगी। जैसलमेर की हर छोटी बड़ी होटल लोक गीतों के साथ 31 की शाम मनाएंगे
दिसंबर पर्यटन सीजन का पीक महिना
दरअसल, जैसलमेर में दिसंबर महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। ऐसे में यहां सबसे ज्यादा सैलानी आते हैं। कड़ाके की ठंड में जैसलमेर घूमने का आनंद सबसे ज्यादा है क्योंकि गर्मियों के दिनों में यहां तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है। ऐसे में लोग यहां आने से कतराते हैं। जबकि सर्दियों में जैसलमेर घूमने का सबसे बढ़िया पर्यटन स्थल बन जाता है। दिसंबर महीने में पर्यटन स्थल सैलानियों की आवक से गुलजार हो जाते हैं।
क्या खास है जैसलमेर में
जैसलमेर में सोनार फोर्ट, हवेलिया, झरोखे, सम-खुहडी के रेत के धोरे, सनराइज व सनसेट के मनोहारी नजारें, कैमल सफारी, कल्चरल नृत्य कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोट्र्ट्स, जीप राइड, पैरा मोटर, डेजर्ट स्कूटर व पैरा सीलिंग आदि सैलानियों को लुभाते हैं। इसको देखने देसी सैलानियों के साथ साथ भारी तादाद में विदेशी सैलानी भी जैसलमेर आते हैं। ऐसे में इनको बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा देने के लिए पर्यटन बिजनेस से जुड़े लोग जुट जाते हैं।