Explore

Search

August 6, 2025 8:49 am


महापंचायत की तैयारियों का गुंजल ने लिया जायजा : बोलें- सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज उठाएंगे लोग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। जिले के समरावत प्रकरण में नरेश मीणा समेत बंद अन्य लोगों की रिहाई और अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हाड़ौती के दिग्गज कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी गंभीर है। समरावता प्रकरण को लेकर नगरफोर्ट में 29 दिसंबर को होने वाली महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने आए गुंजल ने गुरुवार शाम को यह बात की।

इस दौरान गुंजल ने बताया कि- पीसीसी चीफ डोटासरा ने खुद मुझसे कहा कि आप झालावाड़ जाओ तो समरावता प्रकरण की बात लोगों को जरूर बताना। गुंजल ने कहा कि सरकार के अन्याय और दमनकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस खड़ी है। 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में होने वाली महापंचायत में जुटने वाले लोग सरकार की अन्याय और दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

ज्ञात रहे कि नवंबर माह में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता में हुए बवाल को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा समेत 60 लोग जेल में है। इन्हे रिहा कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में महापंचायत रखी है। इसके लिए कांग्रेस नेता गांव-गांव घूम कर लोगों का समर्थन मांग रहे है। इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, सरपंच आर डी गुर्जर आदि साथ थे।

नुकसान की भरपाई करें सरकार

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि समरावता में फिरंगी शासन की तरह लोगों पर जुल्म हुआ। घरों में घुसकर मारा, आगजनी हुई, लेकिन अभी तक इस प्रकरण को लेकर लोगों के साथ कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। सरकार इस पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से न्यायिक जांच कराए और भजनलाल सरकार समरावता में हुए नुकसान की भरपाई करें।

सरकार ने की एकतरफा कार्रवाई- गुंजल

गुंजल ने कहा कि लोगों के खिलाफ तो सरकार ने रातों रात एकतरफा कार्रवाई कर दी, लेकिन संविधान के खिलाफ जाकर जबरन वोट डलवाने वाले मालपुरा SDM के खिलाफ अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसका जवाब लोग 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में लाखों लोग एकत्रित होकर महापंचायत के माध्यम से देंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर