राजसमंद। जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला। राजसमंद में कोहरे के कारण कुंवारिया थाना सर्कल में सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के एक तरफ के पहिये टूट कर गाड़ी से अलग हो गए। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया जबकि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसा बीती रात करीब दो बजे भीलवाड़ा राजसमंद फोर लेन पर हुआ। कोहरे के कारण कुंवारिया रेल्वे स्टेशन ब्रिज पर कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में भावा गांव का चालक पपु लाल कार से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। कोहरे के कारण रेलवे ब्रिज पर विजिबिलिटी कम होने से डिवाइडर से टकरा गई इस दौरान चालक बाल-बाल बच गया। वहीं कार डिवाइडर पर टकराने से कार के लेफ्ट साइड के आगे पीछे के दोनों पहिये टूट कर बाहर निकल आये। दुर्घटना के बाद आज सुबह रूपाखेड़ा टोल नाके से पहुंची क्रेन से कार को बाहर निकाला गया। इस दौरान शंकर लाल, देवीलाल सहित टोल कर्मचारी मौजूद थे।