अजमेर। ऑनलाइन गेम में 20 साल की युवती से दोस्ती कर होटल में रेप करने वाले कानपुर निवासी स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी के मोबाइल से पीड़िता के अश्लील वीडियो भी पुलिस को बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि नवंबर 2024 में थाने पर 20 वर्षीय पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उसने एक युवक पर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर होटल में रेप करना और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
कुमावत ने बताया कि जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध साबित पाया गया। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कानपुर निवासी अभय कुमार (20) गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया। मोबाइल में से पीड़िता के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल की मौका तस्दीक भी करवाई जाएगी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी बीएड स्टूडेंट है। हालांकि उससे पूछताछ जारी है।
यह दर्ज हुआ था मामला
युवती ने रिपोर्ट में बताया- ऑनलाइन गेम खेलते वक्त कानपुर निवासी एक युवक से पहचान हुई थी। युवक ने इंस्टाग्राम आईडी और उसका फोन नंबर ले लिया। बातचीत कर अपने झांसे में ले लिया और दबाव डालकर मिलने के लिए कानपुर बुलाया। जनवरी 2023 में वह कानपुर गई थी। आरोपी ने उसे कुछ दिनों तक अपने साथ रखा। इसके बाद फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया। ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी दी। अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया- जब वह वापस अजमेर पहुंचे आई तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने के धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू हो गया। वह अपने कॉलेज के काम से वापस कानपुर गई थी। तब भी आरोपी ने ब्लैकमेल कर होटल में उसके साथ रेप किया था। उससे 50 हजार रुपए भी हड़पे थे। जून 2024 में जयपुर में भी होटल में ले जाकर रेप किया था।
आरोपी के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी ईमेल आईडी और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। उसकी मां से पैसों की डिमांड की। जब उसकी मां ने मना किया तो आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो मां और मामा के बेटे को भेज दिए।