Explore

Search

July 7, 2025 12:25 am


सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती 30 से : 10वीं और 12वीं पास युवकों को मिलेगा मौका, जिले में 5 जगह लगेगा कैंप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिले के ग्रामीण और शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर से किया जाएगा। भर्ती में पांच दिन तक अलग-अलग कैंप लगाए जाएंगे।

वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत (बेसरा) और सहायक भर्ती अधिकारी हिम्मत सिंह तंवर ने बताया कि ग्रामीण और शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जिले में 5 दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 30 दिसंबर को पंचायत समिति भवन तालेड़ा, 31 दिसंबर को पंचायत समिति भवन नैनवां, 2 जनवरी को पंचायत समिति भवन केशवरायपाटन, 3 जनवरी को पंचायत समिति भवन हिण्डोली और 4 जनवरी को पंचायत समिति भवन बूंदी में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी योग्यता सैनिक सुरक्षा जवान में 10वीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष, लंबाई 167.5 सेमी और सुपरवाइजर 12वीं पास आयु 21 से 37 वर्ष, लंबाई 170 सेमी होने के साथ ही शारीरिक, फिजीकल फीट होना आवश्यक है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को उक्त तिथियों में अपनी 10वीं पास और 12वीं पास की अंक तालिका दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड के साथ व राजस्थान के अन्य जिले के बेरोजगार अभ्यर्थी भी भर्ती कैंप में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया सुरक्षा जवान को 14 से 18 हजार रुपए मासिक वेतन और सुपरवाइजर को 16 से 22 हजार रुपए मासिक वेतन पर भारत सरकार राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीय बैंकों ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों जैसे एसबीआई बैंक, यस बैंक, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ का किला, दिल्ली का लाल किला, चांद बावड़ी आभानेरी, भानगढ़ का किला, कुतुब मीनार, गुड़गांव हीरो होंडा कंपनी में मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 9680581471 पर संपर्क कर सकते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर