हनुमानगढ़। जिले के गांव नवां में शुक्रवार रात नगर परिषद की टीम गौशाला तोड़ने पहुंची। नगर परिषद की टीम ने गायों को गौशाला से बाहर निकाल दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गौ भक्तों ने आक्रोश जताते हुए अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।
शुक्रवार रात 9 बजे नवां गांव में नगर परिषद की भूमि पर चल रहे अस्थाई गौशाला को हटाने नगर परिषद की टीम जेसीबी के साथ पहुंची। उन्होंने गौशाला में बंद गायों को कड़ाके की ठंड में बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक ने रात को गौशाला तोड़ने और गायों को पीटकर भगाने की कार्रवाई पर आक्रोश जताया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए। पारीक ने कहा कि गौशाला तोड़ने की कार्रवाई गांव के ही एक कांग्रेस नेता के प्रभाव में आकर की गई है। जो गलत है। अगर ऐसी मनमानी कार्रवाई दोबारा की तो आयुक्त का घेराव किया जाएगा। साथ ही जयपुर स्तर पर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
पारीक ने बताया कि पूर्व में नगर परिषद की सहमति से ही गौ प्रेमियों ने नगर परिषद की भूमि पर निराश्रित पशुओं (गायों) के लिए अस्थाई गौशाला बनाई थी। नजदीक ही रेलवे लाइन होने के कारण निराश्रित पशु आए दिन ट्रेन की चपेट में आ रहे थे। गौ प्रेमियों ने पहल कर निराश्रित पशुओं के लिए अस्थाई गौशाला बनाई थी। आशीष पारीक ने आयुक्त को फोन कर जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि गौ माता की बेकद्री सहन नहीं की जाएगी।