अजमेर। जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने लूट का खुलासा कर दिया। लूट का मामला दर्ज कराने वाला खुद ही आरोपी निकला। आरोपी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लूट की कहानी रची। लूट में काम में ली गई मोटर साईकिल को भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
27 अगस्त 2024 को रविन्द्र सिंह राठौड ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह और सुभाष कुमार अडाना दोनों ही भारत फाइसेन्स इक्लुजन लिमिटेड में फिल्ड मेनेजर पोस्ट पर कार्य करते है। गत 12 अगस्त 2024 को दोनों सुबह 7-30 बजे ऑफिस से निकले और 8 बजे नसीराबाद पहुंचे। वहां पर कलेक्शन ले कर शाम तक फ्री हुए तो 3-30 बजे तक अपनी अलग अलग बाईक पर सवार होकर अजमेर के लिए निकले। पीछे से दो बाईक सवार व्यक्ति आए और गन लगाकर डेढ़ लाख व टेबलेट को बेग के समेत छीन कर ले गए। एक्टिवा सवार सुभाष को दो बाईक सवार व्यक्ति सामने से आकर एक्टिवा गिरा कर व धमकी देकर एक्टिवा की डिग्गी को खुलवाया। लगभग 1 लाख 45 हजार से भरा बेग छीन कर ले गए।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुकदमा दर्ज कराने वाले की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ की तो पता चला कि दोस्तों ने अपनी मौज मस्ती व महंगे महंगे शौक पूरे करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपने दोस्त सुमित गुर्जर, नितिन गुर्जर उर्फ दादा व सदाम खान के साथ मिलकर अपनी ब्रांच पर बैठकर कर लूट की झूठी कहानी बनाई। बाद में 11 अगस्त 2024 को रात्रि में अपने अपने मोबाईलो को बन्द कर ब्रांच पर ही रख दिया और पूरी झूठी लूट करने का रिर्हसल किया। साथ ही सी सी टी वी फुटेज से बचने की पूरी योजना बनाई। रविन्द्र व सुभाष दोनों ने राखी का त्यौहार होने के कारण कम्पनी का डबल कैलेक्शन के तीन लाख आठ हजार रुपए लेकर नसीराबाद से अपनी ब्रांच अजमेर ले जाने के दौरान रास्ते में बीर घाटी में अन्य दोस्त को पैसे का भरा हुआ बैंग दे दिया।
इनको किया गिरफ्तार
- सुभाष कुमार अदाणा पुत्र गिगाराम गुर्जर जाति उम्र उम्र 27 साल निवासी गाँव बासठी खुर्द चेता की ढाणी पुलिस थाना थोई जिला नीम का थाना राजस्थान हॉल फिल्ड मैनेजर भारत फाईनेन्स इनक्लोजन लिमिटेड सात पिपली बालाजी मंन्दिर के पास अजमेर
- रविन्द्र सिंह राठौड पुत्र हनुमान सिंह राठौड जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी तैलीपाडा शास्त्री नगर जयपुर पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर हॉल फिल्ड मैनेजर फाईनेन्स इनक्लोजन लिमिटेड सात पिपली बालाजी मंन्दिर के पास अजमेर
- नितीन पुत्र अंतराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गाँव तातीजा पुलिस थाना नगर जिला नीम का थाना
- सदाम खॉन पुत्र हासम खान जाति मेहरात उम्र 24 साल निवासी गाँव बिदूर