जयपुर। जिले में सूने मकान से लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी का मामला सामने आया है। मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश घर के अंदर घुसे थे। वारदात के समय परिवार के सदस्य गांव गए हुए थे। मुरलीपुरा थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा के सोनी का बाग निवासी विशाल पारीक के घर चोरी हुई है। दादी का स्वर्गवास होने पर 26 दिसम्बर को वह परिवार सहित अपने गांव सिंगोद कलां गए थे। पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से सूने मकान को निशाना बनाया। मकान के मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी के लॉक को तोड़कर लाखों रुपए के गहने और 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए। रविवार को वापस लौटने पर चोरी की वारदात का पता चला।
पीड़िता का कहना है कि घर लौटने पर मेन गेट का लॉक टूटा मिला। कमरों के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे 30 हजार रुपए के साथ ही गहनों में सोने के झुमर, चार अंगूठी, चार चूड़ी, एक रखड़ी, कानों का सैट, दो कड़े, दो जोड़ी कानों की बाली, चार जोड़ी चांदी की पायजेब, चांदी के सिक्के, बर्तन, आंवला सहित अन्य गहने गायब मिले। मुरलीपुरा थाना पुलिस चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।