भीलवाड़ा के बेरोजगार कला शिक्षकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
सैकड़ों कला शिक्षक, चित्र प्रदर्शन और वाद्ययंत्रों के साथ, प्रभारी सचिन किन्नरिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कक्षा 1 से 10 तक अनिवार्य कला शिक्षा (चित्रकला व संगीत) के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, पाठ्यपुस्तकों का वितरण, हाईकोर्ट के आदेशों का पालन, और कला शिक्षा के उचित मूल्यांकन की मांग की गई है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan