डूंगरपुर। एसपी मोनिका सेन ने 2 कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया है। वेंजा चौकी और सरोदा थाने के कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया है। दोनों के खिलाफ शराब तस्करी को लेकर लेनदेन की शिकायत थी। जिस पर एसपी ने एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि चौरासी थाना क्षेत्र के भेजा चौकी के कॉन्स्टेबल मनोहर और सरोदा थाने के कॉन्स्टेबल विपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया है। दोनों को 16 सीसी का नोटिस भी जारी किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसकी गोपनीय तरीके से जांच में प्राथमिक जांच में पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई है। दोनों कॉन्स्टेबल के खिलाफ डीएसपी सागवाड़ा को जांच सौंपी गई है। शिकायत किस बात को लेकर थी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। लाइन हाजिर के आदेशों के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को देर रात को ही पुलिस लाइन भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों कॉन्स्टेबल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारिया घाटा के पास शराब तस्करी को लेकर लेनदेन किया था। करीब 3 लाख रुपए तक के लेनदेन की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी।