Explore

Search

February 5, 2025 6:22 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कोहरे के बीच हाइवे पर ट्रक पलटा, आग लगी : श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर से पहुंची दमकलों ने आग बुझाई, ग्रीट से भरा था ट्रक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह कोहरे के बीच एक ट्रक में आग लग गई। आग से ट्रक के आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया। वहीं पीछे के हिस्से को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया। ट्रक में ग्रीट भरी थी, ऐसे में पीछे ज्यादा आग नहीं लगी। सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ ओर बीकानेर शहर से दमकल मौके पर पहुंची थी।

सेरुणा थाना क्षेत्र के गांव झंझेऊ के निकट नेशनल हाइवे पर ये ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक पलटने से उसमें आग लग गयी। गनीमत रही कि ट्रक चालक तुरंत ट्रक से निकल कर भाग गया। वो भी आग की चपेट में आ सकता था लेकिन उसने अपनी जान बचा ली। ट्रक का इंजन व कैबिन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और सेरुणा पुलिस को दी गई। जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। फायर मैन विक्रमसिंह व ड्राइवर शंकरलाल ने आग पर काबू पाया। यहां बीकानेर से भी एक दमकल पहुंच गई। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी। शेरुणा पुलिस के एएसआई राजकुमार व हैड कांस्टेबल आवड़ दान दल के साथ मौके पर पहुंचे। हाइवे पर एकबारगी रास्ता जाम हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे खुलवा दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर