करौली। हिंडौन तहसील के पीपल हेड़ा गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें गांव की सार्वजनिक तलाई, श्मशान, स्कूल एवं देवस्थान भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने और प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं।
पीपल हेड़ा के ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, रमेश, रतिराम, सुग्रीव सिंह, सुरेश, प्रकाश, भक्तमल, आदि ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि गांव में सार्वजनिक शमशान, तलाई, स्कूल, देवस्थान और भैरवजी की भूमि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत ढहरा सरपंच और हिंडौन उप जिला कलेक्टर को 23 मई 2023 को भी अतिक्रमण को लेकर शिकायत की थी। जिस पर कार्यालय तहसीलदार हिंडौन सिटी ने कमेटी गठित कर अक्टूबर में भूमि का सीमा ज्ञान कराया। कमेटी ने भूमि के गैर मुमकिन खसरा नंबरों का सीमा ज्ञान कर सरपंच एवं स्कूल प्रधानाध्यापक को अवगत कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि भूमि पर गांव के ही दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसलिए सरपंच पर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर हिंडौन को एक शिकायत सौंपी। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मिली भगत के चलते कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
23 दिसंबर को आमजन पीपल हेड़ा द्वारा बैठक में सर्व समाज द्वारा भूमि से प्रशासन के माध्यम से कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई के प्रयास करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों में सदैव भाईचारा बना रहे इसके के लिए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत ढहरा के पीपल हेड़ा गांव की सार्वजनिक तलाई, शमशान, स्कूल और देवस्थान को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।