हनुमानगढ़। उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए आईपीएस अरशद अली ने बुधवार को एसपी कार्यालय में ही डीआईजी का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के मौके पर मौजूद जिले भर के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने आईपीएस अरशद अली को बधाई दी। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में अपनी धर्मपत्नी व बेटी के साथ आईपीएस अरशद अली ने पौधारोपण किया।
इस मौके पर आईपीएस अरशद अली ने कहा कि यह जिले के लिए दोगुनी खुशी की बात है कि नववर्ष की पूर्व संध्या शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। किसी प्रकार का कोई व्यवधान और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। इसके साथ-साथ नए साल में सरकार ने उन्हें तोहफा देते हुए डीआईजी के पद पर पदोन्नति दी है। यह सब लोगों के स्नेह और दुआओं का परिणाम है। जब तक वे जिले में पदस्थापित हैं तब तक अच्छे से सेवाएं देंगे।
अली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा ध्येय है। वे शुरू से ही वृक्षारोपण करते आ रहे हैं। नववर्ष व पदोन्नति के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया है। इसके जरिए लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया है कि पर्यावरण की सुरक्षा करें। प्रत्येक व्यक्ति अगर एक पौधा लगाए तो पर्यावरण को बहुत अच्छे से संरक्षित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। इसमें डीआईजी के पद पर पदोन्नत हुए आईपीएस अरशद अली फिलहाल राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक हनुमानगढ़ में एसपी के तौर पर ही यथावत कार्य करते रहेंगे।