श्रीगंगानगर। गुरु गोबिंदसिंह की जयंती के उपलक्ष्य में शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में चार जनवरी से छह जनवरी तक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान गुरुग्रंथ साहिब के पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। गुरुद्वारा परिसर में इन दिनों आयोजन की तैयारियां की जा रही है। सेवादार आयोजन के लिए व्यवस्थाएं करने में जुटे हुए हैं। इस दिन गुरुद्वारे में आने श्रद्धालुओं के बैठने, लंगर आदि के लिए सेवादारों को जिम्मेदारी दी गई है। गुरुद्वारे में चार जनवरी को अखंड पाठ शुरू होंगे। इसके बाद पांच जनवरी को निशान साहिब के चोले कीसेवा की जाएगाी। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के सेवादार गुरविंद्रसिंह ने बताया कि छह जनवरी को अखंड पाठ के भोग के बाद मुख्य आयोजन होगा। इस दिन सजने वाले दीवान में अमृतसर के भाई सुखवंतजीत सिंह , रावला के भाई गुरमीत सिंह, भाई हरनेक सिंह और भाई नौनिहाल सिंह गुरु महिमा का गान करेंगे। इस दिन गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। गुरुद्वारे में होने वाले आयोजन के लिए सेवादार व्यवस्थाएं कर रहे हैं। गुरुद्वारे के बाहर वाहन और यातायात व्यवस्था, लंगर तैयार करने के लिए श्रद्धालुओं को दायित्व दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत : शरीर दो हिस्सों में कटा, पर्स में रखे आईडी से पहचान
February 5, 2025
4:58 pm
गुरु गोबिंदसिंह जयंती पर कार्यक्रम चार से : छह को सजेगा कीर्तन दीवान, अमृतसर के रागी जत्थे करेंगे गुरु महिमा का गान
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान