जालोर। नए साल को लेकर भाद्राजून पुलिस ने नरेगा मजदूरी करने वाली महिलाओं को साइबर फ्रॉड, पोक्सो कानून, गुड और बैंड टच सहित विभिन्न जानकारी दी। गांवों में संदिग्ध युवक घूमने की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग करने की अपील की।
भाद्राजून थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि यातायात सप्ताह और बढ़ते अपराधों को देखते हुए नए साल के पहले दिन बुधवार को भाद्राजून पुलिस ने भाद्राजून व मुलेवा में नरेगा महिला मजदूरों को साईबर फ्रॉड, पाक्सो कानून सहित गुड टच और बैंड टच सहित यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग और इससे होने वाले नुकसान आपरेशन गरिमा एक्ट नशे का दुष्प्रभाव आदि उपाय बताए गए। वहीं उन्होंने कहा कि गांवों में कोई भी संदिग्ध युवक दिखे तो तुरन्त थाने व हेल्पलाइन नबर पर सूचना दें। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल भैरू सिंह विशाल प्रमोद तथा ग्रामीण कैलाश कुमार माली, नारायण मेघवाल, नरपत, मुकेश, पोकर मीणा, रुपाराम दैवासी, जितेंद्र जोगस्न, करण मीणा और कई महिला मजूदर मौजूद रही।