भरतपुर। डीग जिले के कामां थाना इलाके में एक 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बुधवार को नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आज नाबालिग का मेडिकल कराया जाएगा। आरोपियों ने हथियारों का भय दिखाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। रात में नाबालिग को तीन आरोपी उसके घर के बाहर से अपहरण कर ले गए थे।
नाबालिग की मां ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 29 दिसंबर 2024 को अपने पीहर गई थी। महिला की नाबालिग बेटी और उसके बेटे की बहू घर पर अकेली थी। 29 दिसंबर की रात 10 बजे नाबालिग पेशाब करने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली तो, घर के बाहर खड़े तीन युवकों ने नाबालिग को हथियारों का भय दिखाकर बाइक पर बैठा लिया। तीनों युवक नाबालिग को उत्तर प्रदेश की तरफ ले गए। तीनों आरोपी नाबालिग को एक सरसों के खेत में लेकर पहुंचे। जहां पहले से 2 युवक मौजूद थे।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पांचों युवकों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाये। आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो, वह उसके अश्लील फोटो- वीडियो वायरल कर देंगे। इस दौरान नाबालिग के रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा एक व्यक्ति वहां पहुंचा। जिसे देखकर सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपनी बाइक और जूते चप्पलों को छोड़कर भाग गये। नाबालिग बालिका के साथ हुई इस घटना के बाद परिजनों ने फोन कर घटना की जानकारी दी।
कामां थाना इंचार्ज मनीष शर्मा ने बताया- नाबालिग की मां ने शिकायत दी है। जिसके बाद मामला दर्जकर मौके पर जाकर आरोपियों की बाइक और जूते चप्पल जब्त कर लिए गए हैं। आज नाबालिग का मेडिकल करवाया जाएगा।