Explore

Search

January 13, 2025 10:16 am


लेटेस्ट न्यूज़

कलेक्टर ने खोथावाली ग्राम पंचायत में की जनसुनवाई : गोलुवाला सीएचसी का किया निरीक्षण, कम डिलीवरी होने पर दी हिदायत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में जनवरी महीने के प्रथम गुरुवार को सभी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर कानाराम ने पीलीबंगा पंचायत समिति की खोथावाली ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। इस साल की यह पहली जनसुनवाई है।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों से पंचायत में पेयजल व्यवस्था और जल जीवन मिशन को लेकर जानकारी ली। बीसीएमओ से आयुष्मान शिविरों और नशा मुक्ति शिविरों की प्रगति के बारे में पूछा। जनसुनवाई में ग्रेवल सड़क का निर्माण, आम गली में कीचड़ निस्तारण, पानी की बारी, नामांतरण खुलवाने, खातेदारी दिलवाने, गली से अतिक्रमण हटवाने, खालों का निर्माण, जोहड़ की चारदीवारी, ग्राम पंचायत द्वारा बनाए पट्टे की जांच और साफ सफाई को लेकर परिवाद आए।

जिला कलेक्टर ने प्रत्येक परिवादी को सामने बैठाकर ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को परिवादों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। गौरतलब है कि महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय को ब्लॉक और तृतीय गुरुवार को जिल स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन होता है। जनसुनवाई में पीलीबंगा एसडीएम अमिता बिश्नोई, तहसीलदार नवीन गर्ग, बीडीओ रविंद्र शर्मा, सरपंच सुशीला सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने गोलुवाला सीएचसी का किया निरीक्षण

गुरुवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने गोलुवाला स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया। ओपीडी, आईपीडी, डिलीवरी, भर्ती मरीजों, टीकाकरण के रजिस्टरों को देखा। इस मौके पर भर्ती प्रसूता और मरीजों से चर्चा की और व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि उनके यहां 315 एएनसी पंजीयन हैं। सीएचसी में दिसंबर में 25 डिलीवरी हुई। जिला कलेक्टर ने कम डिलीवरी होने पर सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रगति बहुत कम है, इसको बढ़ाए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर