Explore

Search

October 29, 2025 5:41 pm


देसी पिस्टल व 83 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार : आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, डीएसटी की सूचना पर सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले की सदर थाना पुलिस ने एक देसी पिस्टल व 83 कारतूस बरामद कर सहजीपुरा निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई को डीएसटी की सूचना पर गश्त के दौरान की गई। सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को गांव जंडावाली में 5-6 अज्ञात व्यक्तियों की ओर से लाठियों से लैस होकर विद्युत कर्मी के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में संलिप्त आरोपी जसकरण सिंह को 25 नवंबर को एक अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया। उससे हथियार के संबंध में पूछताछ की।

उसके सोशल मीडिया अकाउंट तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चैक किया तो ऐसे कई सारे ऑडियो-वीडियो प्राप्त हुए जिनमें भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस का प्रदर्शन किया गया था। आरोपी एक गिरोह का संचालन कर रहे थे जो भारी मात्रा में अवैध हथियार रखते हैं एवं मारपीट, फिरौती, नशा एवं मादक पदार्थ बेचान तथा जमीन कब्जा लेना आदि आपराधिक कार्य करते थे। इस गिरोह के सदस्य संगठित रूप से खेतों में फायरिंग करने का प्रशिक्षण लेते हैं एवं अन्य लोगों को प्रशिक्षण देते हैं।

पूर्व में पुलिस की ओर से अवैध हथियार रखने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर 18 हथियार, 144 जिंदा कारतूस व 10 खाली कारतूस बरामद किए गए थे। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। इस गिरोह में शामिल एक आरोपी संदीप कुमार उर्फ बिट्टू फरार चल रहा था। थाना के एएसआई कुलदीप मीणा के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार रात को गश्त कर रही थी।

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गांव सहजीपुरा में शमशान भूमि के नजदीक घग्घर नदी की पुलिया पर एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल व विभिन्न बोर के कुल 83 कारतूस बरामद हुए। इनमें 80 जिंदा कारतूस व 3 खाली कारतूस थे। मौके से संदीप कुमार उर्फ बिट्टू (22) पुत्र राजपाल बावरी निवासी वार्ड 4, गांव सहजीपुरा को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच एएसआई गुरबचन सिंह कर रहे हैं।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में डबलीराठान चौकी प्रभारी कुलदीप मीणा के अलावा हैड कॉन्स्टेबल मदनलाल शर्मा, कॉन्स्टेबल शंकर व मानसिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर