पाली। जिले में एक दुकान में रखा छोटा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। उस पर रखा हीटर उछलकर गोली की तरह दुकान में काम करने वाले 19 साल के युवक के सिर पर लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली से जोधपुर रेफर किया गया।
पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर गांव निवासी 19 साल का मांगीलाल पुत्र ताराराम प्रजापत जोजावर स्थित एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है। गुरुवार दोपहर वह और दुकान संचालक दिनेश दुकान के बाहर बैठे थे। दुकान में एक छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिस पर हीटर पड़ा था।
दुकान संचालक दिनेश का कहना है कि अचानक गैस सिलेंडर फट गया। जिससे उस पर रखा हीटर उछलकर मांगीलाल के सिर पर आकर लगा। जिससे उसका सिर फट गया। तुरंत उसे जोजावर हॉस्पिटल ले गए। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली भेजा गया। हालत गंभीर होने पर पाली से उसे जोधपुर रेफर किया गया।
बेटे की हालत देख रोती रही मां बांगड़ हॉस्पिटल में 19 साल के मांगीलाल की गंभीर हालत देख उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। बार-बार वह बस एक ही बात पूछ रही थी कि मेरा बेटा कैसे है। उसे कुछ हुआ तो नहीं, क्या वह बच जाएगा। जैसे सवाल करती रही ।इस दौरान उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी दुकान संचालक का कहना है कि अचानक सिलेंडर फटने से उस पर रखा हीटर मांगीलाल के सिर पर लगा। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। साथ ही चर्चा यह भी है कि सिलेंडर रिफिल करते समय यह हादसा हुआ। इसको लेकर सिरियारी थाना पुलिस जांच में जुटी है।