Explore

Search

January 19, 2025 2:24 am


लेटेस्ट न्यूज़

गुरलाँ ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन, परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के निर्देश, ग्रामीणों ने गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले के गुरलाँ में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरलाँ ग्राम पंचायत में हुआ।

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण जनों से प्राप्त हुए कृषि, पेयजल, पेंशन, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग ग्राम पंचायत के संबंधी परिवादों को सुनकर संबंधित अधिकारियों ने मौके पर ही त्वरित निस्तारण करने की परिवेदना ली।

गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने, ग्राम पंचायत के वार्ड का परिसीमन करने, फ्लोराइड पानी की समस्या, सीसीरोड पेयजल, पेशन, गुरलाँ बस स्टैंड,रगसपुरिया चौराहे,मुजरास चोराहे  पर हाइवे पर हाईमास्ट लाइट, जैन मन्दिर से विधालय तक सर्विस लाइन सार्वजनिक कुएं पर झाली लगाने,तालाब में गन्दगी की डालने, कचरा प्रबंधन की परिवेदना जनसुनवाई में दी गई।

सत्यनारायण सेन ने पंचायती राज परिसिमन के तहत गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने व वार्ड का परिसिमन करने की, फ्लोराइड मुक्त पेयजल के लिए परिवेदना दी, कुलदीप शर्मा ने वार्ड दो के विकास के लिए परिवेदना दी, नीलम पारीक ने, कचरा प्रबंधन, तालाब में गन्दगी, हाईवे पर गुरलाँ बस स्टैंड, रगसपुरिया चोराहे,मुजरास चोराहे हाईमास्ट लाईट, रोडवेज बस स्टोपेज बनवाने की परिवेदना दी इनके साथ ही 51 परिवेदना विभिन्न प्रकार की समस्या पर प्राप्त हुई।

प्रतिमा जैन अतिरिक्त जिला कलेक्टर, दिव्यराज चुण्डावत उपखंड अधिकारी, दिनेश साहू तहसीलदार, भैरू लाल सुथार नायबतहसीलदार, चेतन श्रीमाली निजामुद्दीन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, योगेश भाट्टी, रामेश्वर लाल, प्रकाश गोयल पीएचईडी, सीडीबीऔ  शिक्षा विभाग, गुलाब सिंह गुर्जर विकास अधिकारी सुवाणा, रामकुमार मीणा पीडब्ल्यूडी, लाल चन्द सालवी विधुत विभाग, सुनिल कुमार ग्राम विकास अधिकारी श्रवण गुर्जर संरपच गुरलाँ,  इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर