जोधपुर। साइबर ठग ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। खास तौर पर ग्रामीण लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने लेबर इंस्पेक्टर बनाकर फाइल पास करवाने की एवज में ठगे गए 25000 की राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया- परिवादी राकेश गहलोत निवासी कोसाना ने साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दी थी। बताया कि ठगों ने उसे लेबर इंस्पेक्टर बनकर फाइल पास करवाने का झांसा दिया। उसके खाते से 25000 रुपए निकाल दिए। इस पर साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर 25000 की राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। सेल के कांस्टेबल पुखराज और दयाल सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की है। इसके अलावा OTP शेयर नहीं करने, लॉटरी कैशबैक के लालच में नहीं आने, अनजान नंबर से प्राप्त होने वाली वीडियो कॉल रिसीव नहीं करने की सलाह दी है।