भरतपुर। जिले के रुदावल थाना इलाके में कुछ चोरों ने एक स्कूल के अंदर चोरी की साथ ही स्कूल में तोड़फोड़ की, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल का शीतकालीन अवकाश चल रहा था। आज गांव के एक स्टूडेंट ने स्कूल के अंदर ऑफिस का दरवाजा खुला देखा तो, उसने फोन करके स्कूल के टीचर को बताया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरोली डांग के टीचर ने रुदावल पुलिस को शिकायत देते हुए बताया की स्कूल का 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। इसलिए स्कूल बंद था। आज स्कूल के एक स्टूडेंट सुमित ने टीचर विष्णु कुमार को फोन किया। सुमित ने टीचर को बताया की आपके स्कूल के प्रिंसिपल का दरवाजा खुला हुआ है।
इसकी सूचना पर टीचर हुकुम सिंह भंडारी, विष्णु कुमार, नथोलाराम राजपूत स्कूल पहुंचे। गांव के लोगों की मौजूदगी में स्कूल को खोला गया तो, स्कूल के अंदर प्रिंसिपल के ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ था। ऑफिस से बैटरी, लैपटॉप, इन्वर्टर, प्रिंटर गायब थे। क्लास और ऑफिस में तोड़फोड़ की हुई थी। क्लास के गेट टूटे हुए थे। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।