Explore

Search

January 23, 2025 10:07 am


लेटेस्ट न्यूज़

चौथ माता लक्खी मेला को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक : कलेक्टर बोली, मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक लक्खी मेला आयोजित होगा। मुख्य मेले का आयोजन 17 जनवरी को होगा। चौथ माता के मेले के संबंध में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि चौथ माता की अधिक मान्यता होने के कारण हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु चौथ माता के दर्शन करने आते हैं। इन सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसकी समुचित व्यवस्थाएं संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की सामूहिक जिम्मेदारी है।

झूलते तार करवाने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के SE को मेला मार्गो पर बिजली के झूलते तारों को कसवाने, खुले तारों को ढकवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के विकास अधिकारी को मेले के दौरान धारदार हथियारों की दुकानें आवंटित न करने के निर्देश दिए है। मेले के दौरान यातायात व परिवहन व्यवस्था के लिए चिन्हित स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा को दिए।

घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा को मेले में लगने वाली खाद्य पदार्थो की दुकानों में व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों के प्रयोग हेतु निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने CMHO डॉ. धर्मसिंह मीणा को टीम नियुक्त कर सभी खाद्य सामग्री की दुकानों से सैम्पल लेकर मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। साथ ही मेले में पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम नियुक्त करने एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने PWD के अधिकारी को मेले के अयोजन से पूर्व मेला मार्ग के गड्ढ़ों को सही करवाने के निर्देश दिए। मेले में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे एवं माईक अनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से अव्यवस्था करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह, जिला परिवहन अधिकारी पी.आर. मीणा, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर