अजमेर। जिले में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी को साइड देने की बात को लेकर युवकों को झगड़ा हुआ था। आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो कार जब्त की गई है। मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गेगल थाना प्रभारी थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया- 30 दिसंबर 2024 को लाडपुरा निवासी सुमेर सिंह ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 29 दिसंबर की रात 11 बजे उसका भाई सूरज अपनी बाइक से लाडपुरा आ रहा था। तब एक बोलेरो में बैठे लोगों ने सूरज सिंह का पीछा कर लाडपुरा अंडरपास पर रुकवाकर उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
हिस्ट्रीशीटर को आश्रय देने वालों का लगाया पता
थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया- टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर सुनील हाकला और मोनू गुर्जर को आश्रय देने वाले आरोपियों का पता लगाया। इसके बाद घुघरा निवासी सुनील गुर्जर उर्फ माना, विष्णु गुर्जर पुत्र देवा, भुनाबाय निवासी कमलेश उर्फ अन्ना गुर्जर, घुघरा निवासी जसराज उर्फ जस्सी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो कार को जब्त किया गया है।
बर्थडे पार्टी के नाम पर करते शराब पार्टी
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया- वारदात में शामिल सुनील हाकला व मोनू गुर्जर जो सिविल लाइन थाने के हिस्ट्रीशीटर है, जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है। दोनों ने एक संगठन अपराध का गिरोह बना रखा है, जो बर्थडे पार्टी के नाम से एक जगह एकत्रित होकर शराब पार्टी करते हैं और आसपास के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ने के लिए लोगों के साथ मारपीट करते हैं।
मामले में घायल सूरज रावत के साथ गाड़ी को साइड देने की बात को लेकर मारपीट की थी। पुलिस मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर सुनील हाकला और मोनू गुर्जर सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।