राजसमंद। नए साल की मंगलमय शुरुआत के लिए राजसमंद के देवालयों में पिछले पांच दिनों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। राजसमंद में विश्व प्रसिद्ध पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में इन दिनों श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है। नाथद्वारा में नए साल की शुरुआत को लेकर गत 30 दिसम्बर से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया। हालांकि श्रीजी प्रभु के दरबार में साल भर देश-विदेश से श्रद्धालु श्रीजी प्रभु के दर्शन करते हैं, लेकिन 30 दिसम्बर के बाद यहां आने वाले अधिकांश श्रद्धालु नए साल की मंगलमय शुरुआत की मनोकामना लेकर यहां पहुंचते हैं।
अभी तक एक लाख श्रद्धालु पहुंचे
प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व देशभर से 30 दिसम्बर से तीन जनवरी तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचे। मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा के निर्देशन में सेवकों द्वारा मंदिर में सेवा के क्रम पूरे हुए। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में सुबह 5 बजे मंगला झांकी से भोग आरती तक दिन भर के मनोरथ के दर्शन किए। इस दौरान बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं के पहुंचने के करण दर्शन व्यवस्था में बदलाव भी किया गया जिसमें ग्वाल के दर्शन नहीं खुले। सबसे अधिक श्रद्धालु राजभोग झांकी के दौरान रहे इस दौरान दर्शन 1 घंटे के करीब खुले रहे। नाथद्वारा मंदिर मंडल के सीईओ चेतन कुमार त्रिपाठी के अनुसार मंदिर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सके इसका पूरा ध्यान रखा गया। लक्ष्मी निवास गेट से महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को प्रवेश करवाया गया। जहां बारी-बारी से खेवा पद्धति से दर्शन कराए गए।