फलोदी। जिले में एक महिला की संदिग्ध मौत और गैंगरेप के आरोप ने सनसनी फैला दी है। 2 जनवरी की आधी रात को 2 युवक सड़क हादसे में घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। मृतका के पति ने दावा किया कि उनकी पत्नी को ब्लैकमेल करगैंगरेप किया गया और इसके बाद उसकी मौत हुई। पत्नी 1 जनवरी को दवा लेने जोधपुर गई थी। वहां से शाम को फोन कर बताया कि कुछ लड़के उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं, गैंगरेप भी किया है। इसके बाद से पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है और 4 नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोहावट थाना सीओ संग्राम सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस को 2 जनवरी की रात करीब 3 बजे किसी महिला की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिली। एएसआई राधाकिशन मौके पर पहुंचे। महिला को लेकर आए युवकों ने अपना नाम भोजासर निवासी ओमप्रकाश और धोलिया निवासी राकेश बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सड़क हादसा रात करीब डेढ़ बजे खीचन गांव से आगे आऊ की ओर बने पुल के ऊपर हुआ। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका का अंतिम कॉल… लड़के मुझे अलग-अलग जगह ले जा रहे
मृतका के पति ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि पत्नी 1 जनवरी को दवा लेने जोधपुर गई थी। शाम 5-6 बजे फोन कर बताया कि कुछ लड़के उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और गैंगरेप के लिए दबाव बना रहे हैं। उसने श्यामसुंदर, मोतीलाल (निवासी जाम्बा), भोजाकोर निवासी व्यक्ति और अन्य के बारे में बताया। उसने कहा कि ये सभी उसे अलग-अलग जगह ले जा रहे हैं। इसके बाद से पत्नी से कोई संपर्क नहीं हो पाया।
होटल में किया गैंगरेप शुक्रवार को सूचना पर अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार हादसे के समय ओमप्रकाश और राकेश पिकअप में साथ थे। रात में वे फलोदी की एक होटल में रुके, जहां श्यामसुंदर और मोतीलाल भी मौजूद थे। इन सभी ने पत्नी के साथ गैंगरेप किया।
4 नामजद समेत 5 लोगों पर आरोप
फलोदी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत के मामले में उसके पति ने चार नामजद व्यक्तियों सहित पांच जनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले की जांच लोहावट सीओ संग्राम सिंह भाटी कर रहे हैं और मुकदमा फलोदी थाने में दर्ज किया गया है।
2 जनवरी की मध्य रात्रि के बाद शुक्रवार 3 जनवरी को सुबह करीब 3 बजे, जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है और शव को अस्पताल लाया गया है। इस पर एएसआई राधाकिशन मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे। वहां पता चला कि दो युवक, भोजासर निवासी ओमप्रकाश और राकेश धोलिया, महिला को अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि हादसा रात करीब डेढ़ बजे खीचन गांव के पास आउ पुल पर हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
गैंगरेप और ब्लैकमेल का आरोप
मृतका के पति ने 4 नामजद व्यक्तियों और एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार, मृतका 1 जनवरी को जोधपुर दवाई लेने गई थी। शाम 5-6 बजे उसने पति को फोन कर बताया कि कुछ लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और उसके साथ गैंगरेप करने का दबाव बना रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि श्यामसुंदर, मोतीलाल (जाम्बा निवासी) एक अन्य भोजाकोर निवासी, और इनके गैंग के अन्य सदस्य उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसे जगह-जगह घुमाया जा रहा है।
मृतका के पति ने बताया कि हादसे की रात ओमप्रकाश और राकेश पिकअप वाहन में थे। वे रात में फलोदी के एक होटल में रुके, जहां श्यामसुंदर और मोतीलाल भी मौजूद थे। इन सभी पर महिला के साथ गैंगरेप का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना हुई, जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई। लोहावट सीओ संग्राम सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मृतका के पति ने दोपहर बाद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।